https://thecricketingera.in/india-pakistan-cricket-rivalry/

no image
This ad doesn't have any photos.
Date5/24/2024 7:56:53 AM
PromoteFacebookTwitter!
0872644224508726442245
india–pakistan cricket rivalry
india–pakistan cricket rivalry
February 4, 2024 by Abhi786
Dosto , आज हम आपको बताने जा रहे है ,india–pakistan cricket rivalry जिसको नाम तो सिर्फ दोस्ती का दिया गया असल में वो दोस्ती तो सिर्फ एक दिखावा थी । बात उन दिनों है जब भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट मैच ना के बराबर होता था 2004 में जब दोनों देशो में हालत सुधरे तो भारत की टीम पाकिस्तान का टूर करने करने के लिए राज़ी हो गई और मार्च में भारत की टीम पाकिस्तान के टूर पर गई और पाकिस्तान और भारत के बीच पहले एकदिवसीय मैच में जब पाक्सितान की टीम ने भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया भारत की टीम जब बैटिंग के लिए आई तो वीरेंदर सेहवाग और सचिन बैटिंग के लिए आये तो दोनों ने अच्छी शुरुआत की और 4 ओवर में 50 का आकड़ा छू लिया ये देख कर पाकिस्तान की टीम भड़क गई और उनके सबसे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर और सामी ने सेहवाग को बॉडी पैर बॉल फेक कर मारने की कोशिश की , दोनों ने सेहवाग को गालिया देना शुरू कर दिया और बाउंसर गेंद की नाम पर सेहवाग की सर पर बाल मारने की कोशिश की गई सेहवाग भी कहा चुप रहने वाले थे उन्होंने राणा नावेद के ओवर में 5 चौके मारे जिसको देख कर पाकिस्तानी गेंदबाज़ गुस्से लाल पीले होकर सेहवाग को उकसाने लगे और कई बार मार पीट की कोशिश बाल फेकने के बहाने की गई हमारे टीम भी कमजोर नहीं थी वो इन सब हरकतों का जवाब अपने खेल से देय रही थी , इस टूर पैर सीनियर खिलाड़ियों ने नई खिलाड़ियों को बहुत समझाया जिससे कई बार झगड़ा होते – होते रह गया दोस्तों ये टूर दोस्ताना तो सिर्फ नाम मात्र का था लेकिन इस टूर पर पूरे विश्व ने पाकिस्तान को आस्तीन का सॉप बनते हुए देखा और इसे टूर से मोहम्मद कैफ जैसा wordcricket best finisher भारत को मिला था ।



एशिया कप का वो मैच जब गंभीर और अकमल के बीच मार पीट की नौबत आ गई -(india–pakistan cricket rivalry)
india–pakistan cricket rivalry का एक ऐसा मैच जिसमे हारते हुए पाकिस्तान की बेमानी का नज़ारा पूरे विश्व ने देखा , एशिया कप के एक मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 271 रन बनाये जवाब में भारत की टीम ने अच्छी खेल का प्रदर्शन करते हुई 2 विकेट पर 167 रन बना लिया था पाकिस्तान की टीम ये बात जानती थी की उनकी टीम ये मैच हरने वाली है , तो गली का शेर और बाहेर का चूहा पाकिस्तान बेमानी करने लगा जब गंभीर और धोनी आसानी से रन बनाने लगे तो पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल जो गेंद उनके पास जाये वह आउट की अपील करने लगे , दोस्तों कामरान अकमल बार – 2 गंभीर को अपील करके परेशान करने लगे और बहाने से माँ बेहेन की गालिया देने लगे , गंभीर baar-2 इग्नोर करने लगे , लेकिन कहते है न शेर को बार -2 उकसाओगे तो कभी न कभी शेर वार करेगा ही , और अकमल के बार -2 अपील करने पर गंभीर इस कदर गुस्सा हुए की ओवर ख़तम होने की बाद उनमे और गंभीर में गाली गलोज और मार – पीट की नौबत तक आ गई थी , वो तो धोनी और अंपायर बिल्ली बाउडेन ने दोनों की बीच झगडे को रोक लिया था ।

india vs pakistan rivialry

Inzimam उल – हक़ का आलू -2 कांड -(india–pakistan cricket rivalry)
दोस्तों बात 1997 के सहारा कप की है जब india–pakistan cricket rivalry me भारत और पाकिस्तान की टीम कनाडा में एक सीरीज खेलने गयी थी भारत इस टूर का पहला मैच पाकिस्तान से जीत चूका था , इस टूर के सारे मैच कनाडा के टोरंटो में खेले जा रहे थे भारत पहला मैच जीत कर लीड ले चूका था , और दूसरे मैच मे पाकिस्तान को 116 रन पर आउट कर चूका था इंज़माम 10 रन बनाकर कर आउट हो गए थे जब भारत की टीम बैटिंग के लिए उतरे तो इंज़माम बॉउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तभी कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति जिनका नाम शिव कुमार था वह भी मैच देखने आये हुए थे शिव कुमार थुल थुल और मोठे इंज़माम को आलू -2 कह कर इंज़माम का मज़्ज़ाक़ उड़ाने लगे , इंज़माम को ये बात नागवार गुजरी वह 2 मैच से इस व्यक्ति की हरकत को बरहदाश्त कर रहे थे , तभी इंज़माम ने पाकिस्तान ड्रीस्सिंग रूम से 12 मन मुहम्मद वसीम को बुलाकर बात लाने को कहा और बैट मिलते ही इंज़माम दर्शको की बीच बैठे शिव कुमार को मारने की लिए दौड़ पडे , शिव कुमार और इंज़माम के बीच मार – पीट हुए कनाडा पुलिस ने शिव कुमार को आरएसर्ट कर लिया और इंज़माम के खिलाफ भी सासदे दर्ज हुआ , लेकिन इंज़माम पर इसका कोई फर्क नै पड़ा और वो आज तक पतले नहीं हुए ।



Shahid afridi vs Gautam gambhir -(india–pakistan cricket rivalry)
Dosto , 11 नवंबर 2007 ये वो तारिक है , जिसे हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी नहीं भूलता है , 2007 में जब पाकिस्तानी टी