मधुमेह के लक्षण/संकेत: Diabetes Symptoms in Hindi

परन्तु मधुमेह के लक्षण अगर समय पर पता लग जाए तोह उसका प्रबंधित करना आसान हो जाता है। इस बीमारी का सबसे बुरा असर यह है कि यह दूसरी कई बीमारियों को भी शरीर में बुला लेती है। मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को लीवर, किडनी की बीमारी, आंखों में दिक्कत होना आम है। दो दशक पहले तक यह बीमारी लोगों में 40 साल की उम्र के बाद होती थी लेकिन अब इस बीमारी का बच्चों में होना एक परेशानी का सबब बन चुका है।