|
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के कुछ घंटे बाद आया. इससे पहले भाजपा की राज्य इकाई में गहरे मतभेद देखे गए थे और विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव की धमकी दी जा रही थी. राज्य में पिछले दो वर्षों से जारी जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. रविवार शाम करीब 5:30 बजे बीरेन सिंह ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना त्यागपत्र सौंपा. इस घटनाक्रम के बाद बजट सत्र को रद्द कर दिया गया. अपने इस्तीफे में सिंह ने लिखा, 'मणिपुर की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. राज्य के विकास कार्यों और शांति स्थापित करने में केंद्र सरकार का सहयोग अतुलनीय रहा है.' उनके साथ भाजपा के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा, प्रदेश अध्यक्ष ए. शारदा और 19 विधायक मौजूद थे.
|