सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेस में बढ़ रहा मुकाबला, एयरटेल के बाद

एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो भी भारत में स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट लाने की तैयारी में है. इसके लिए स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम किए जाने की तैयारी है. हालांकि यह सौदा स्पेसएक्स द्वारा देश में स्टारलिंक को बेचने के लिए आवश्यक मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है. अगर ऐसा होता है, तो जियो अपने स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करेगा. रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हम हाई स्पीड ब्रॉडबैंड हर भारतीय तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चाहे वे भारत के किसी भी कोने में हों.