इजरायल ने गाजा पर एक बार फिर बरपाया कहर! हवाई हमले में 100 ल

इजरायल एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाते नजर आ रहा है. इजरायल ने मगलवार की सुबह गाजा पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसी के साथ सीजफायर एक बार फिर पूरी तरह से टूटता नजर आ रहा है. इजारयल द्वारा किए गए हमले में गाजा सिटी, देइर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई इलाके तबाह हो गए. हवाई हमले में फिलिस्तीन को हुए नुकसान की जानकारी देते हुए फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल है. उनका कहना है कि इजरायल द्वारा किए गए हमलों में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है. जहां से हजारों लोग विस्थापित हैं.