SEO Kya Hai? जानिए इसकी पूरी जानकारी और फायदे | SEO Ka Gyan

अक्सर आपने कही से सुना होगा SEO के बारे में और आपको ये जानने में दिलचस्पी भी होगी की SEO Kya Hai? तो आइये सुरु करते है SEO के बारे में जानना। SEO की फुल फॉर्म होती है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, अब में आपको इसे आसान शव्दो में समझने की कोसिस करता हूँ! जब हम कोई Search Engine इस्तेमाल करते है करते है किसी विषय के बारे में जानने के लिए तो उस Search Engine पर अपनी Website को दिखने के प्रोसेस को SEO कहते है अब आप सायद सोच रहे होंगे की ये Search Engine क्या है तो आइये आसान शव्दो में ये बी बता देते है जैसे हम कुछ सर्च करते है तो हम Google को Use करते है, ये ही Search इंजन कहलाता है