'पाकिस्तान में अगले 36 घंटे में...', संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

भारत-पाकिस्तान के बढ़ते विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की. इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अलग-अलग बातचीत कर के इस मुद्दे पर उनका राय पूछा है. हालांकि इस दौरान पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया कि भारत अगले 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.