|
दिल्ली के पीतमपुरा में श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज (15 मई) सुबह भीषण आग लग गई. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, कॉलेज की लाइब्रेरी में आग की लपटें उठीं. आग पर काबू पाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. राहत की बात है कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब कॉलेज की लाइब्रेरी में आग लगने की सूचना मिली. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी, धुएं का घना गुबार पूरे इलाके में छा गया. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक इमारत से आग की लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रहा था. दिल्ली फायर सर्विस ने घटना की जानकारी मिलने के तुरंत कार्रवाई शुरू की. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
|