|
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. हालांकि तारीख की घोषणा अभी तक चुनाव आयोग द्वारा नहीं की गई है. लेकिन पार्टियों द्वारा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया है कि उनकी पार्टी (AAP) भी बिहार में इस बार चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल का यह फैसला बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है. बिहार में 243 विधानसबा सीटों के लिए एक बार फिर सारी पार्टियां अपनी पूरी कोशिश करने में जुट गई है . पिछला चुनाव 2020 में हुआ था. तब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सरकार बनाई थी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. लेकिन बाद में सियासी उलटफेर हुए. अगस्त 2022 में नीतीश की जेडी(यू) ने एनडीए से नाता तोड़ा और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बनाई. फिर जनवरी 2024 में जेडी(यू) ने महागठबंधन छोड़कर फिर से एनडीए के साथ सरकार बनाई.
|