|
कोयंबटूर पुलिस ने 1996 के बम विस्फोट मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सादिक राजा को लगभग तीन दशकों तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार कर लिया. उसे कर्नाटक के विजयपुरा से पकड़ा गया, जहां वह फर्जी पहचान के साथ छिपकर रह रहा था. सादिक राजा चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट का मूल निवासी है. 1996 के कोयंबटूर बम विस्फोट के बाद से वह फरार था. पुलिस के अनुसार, वह तमिलनाडु से बेंगलुरु, फिर हुबली और अंत में विजयपुरा में जाकर बस गया. पिछले 12 सालों से वह सब्जी बेचने का काम कर रहा था. उसने एक छद्म नाम अपनाया और हुबली में एक स्थानीय महिला से शादी भी की. इससे वह स्थानीय समुदाय में आसानी से घुल-मिल गया.
|