ISS से 18 दिनों बाद पृथ्वी पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, एक्स

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से आज पृथ्वी पर वापस लौट गए हैं. उनके साथ Axiom-4 के अन्य तीन सदस्य भी पृथ्वी पर वापसी कर चुके हैं. स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान सैन डिएगो के तट पर उतरा. इसी के साथ शुक्ला का नाम पहले भारतीय (जिन्होंने ISS पर कदम रखा) के रुप में दर्ज हो गया. शुक्ला अपने तीनों साथी के साथ सोमवार सुबह 3:30 बजे (IST दोपहर 2 बजे) ड्रैगन अंतरिक्ष यान ग्रेस में सवार हुए. ISS पर 18 दिन बिताने के बाद पृथ्वी पर वापस लौट गए हैं. वापसी के लिए चालक दलों ने लगभग 23 घंटे की यात्रा तय किया. स्पेसएक्स ने X पर पुष्टि की कि डीऑर्बिट बर्न पूरा हुआ और यान का नोज़कॉन बंद कर पुनः प्रवेश सुनिश्चित किया गया.