छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में ED का एक्शन, भूपेश बघेल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई राज्य में कथित करोड़ों रुपये के शराब घोटाले से जुड़ी है. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चल रही जांच के दौरान यह बड़ा कदम उठाया गया. शुक्रवार सुबह ईडी ने दुर्ग जिले के भिलाई शहर में बघेल परिवार के आवास पर छापा मारा. यह आवास पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य का है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नए सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. ईडी की टीमें सुबह से ही तलाशी में जुटी थीं. कुछ घंटों की छापेमारी के बाद चैतन्य को हिरासत में लिया गया.