Podcast Kya Hota Hai | What is Podcast in Hindi

पोडक्स्ट एक डिजिटल माध्यम है जिसके जरिये आप अपनी जानकारी को लोगो के सामने वीडियो या ऑडियो के जरिये रख सकते है। पोडक्स्ट से आप अपने ब्रांड की विसिब्लिटी और मार्केटिंग बहुत जल्दी कर सकते है क्योकि इस समय पॉडकास्ट सुनने और देखने वाली ऑडियंस दिन पर दिन बढ़ रही है। इस ब्लॉग के माध्यम से अपने जाना की Podcast kya hota hai और आप कैसे पॉडकास्ट बना सकते है साथ ही में पॉडकास्ट के लिए आपको इन चीजों की आवस्यकता होगी और क्या आप पॉडकास्ट के माध्यम से पैसे कमा सकते है सब कुछ इस ब्लॉग में बताया गया है।