|
बिहार के भागलपुर जिले में एक दुखद हादसे ने लोगों को झकझोर दिया. शाहकुंड थाना क्षेत्र में सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर एक डीजे वैन खाई में पलट गई. यह हादसा तब हुआ जब वैन बिजली के तार की चपेट में आ गई. चालक का नियंत्रण खो गया और वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. वैन में कुल नौ लोग सवार थे. हादसे के दौरान कुछ लोग वैन से कूदकर बच गए. लेकिन कई लोग वैन के नीचे दब गए. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तुरंत शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन घायलों की स्थिति पर नजर रख रहा है. मृतकों के परिजनों में गम का माहौल है.
|