|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक को संबोधित करने वाले हैं. इस बैठक में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के सांसद शामिल होंगे. एनडीए गठबंधन की यह बैठक संसद के मानसून सत्र के बीच की जा रही है. इस बार सत्र में भी काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. मानसून सत्र में बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में काफी हंगामा देखने को मिला. इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर भी काफी हंगामा देखने को मिला था. विपक्ष ने बहस के दौरान लगातार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की घोषणा को लेकर सवाल उठाया है.
|