उत्तराखंड के धराली में फटा बादल, इलाके में आई भयंकर बाढ़

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मची. धराली गांव में खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने होटल, होमस्टे और घरों को बहा दिया. कई लोग लापता हैं. उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई. खीर गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा. मलबे के साथ बाढ़ ने धराली गांव में कहर बरपाया. धराली में 20 से 25 होटल और होमस्टे तबाह हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ का कारण नदी के ऊपरी हिस्से में बादल फटना है.